Dr. Bhimrao Ambedkar Shayari in Hindi | डॉ भीमराव अंबेडकर शायरी

Rate this post

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शायरी: आपका स्वागत है! जय भीम नमो बुद्धाय। इस आर्टिकल में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय एवं जय भीम शेरो शायरी 14 अप्रैल बाबा साहेब की जयंती पर भाषण में बोले जाने वाले शायरी बहुजन समाज के उत्थान में जोश खरोश वाली शायरियां आपको पढ़ने को मिलेगा।

जय भीम शेरो शायरी से पहले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया है उसके बाद बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर शायरी एक से बढ़कर एक लिखा गया है।

शिक्षा वह दरवाजा है, जिसे खोलकर आप तरक्की के सारे रास्ते खोल सकते हो। किताबे खुद चुप रहती है, लेकिन जिसने पढ़ लिया उसको बोलना और लड़ना सिखा देती है।।

Jay Bheem shayari | Jay Bheem photo Image

Dr. Bhimrao Ambedkar Shayari
Dr. Bhimrao Ambedkar Shayari

हम दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ निकल जाएंगे, वही रास्ता बना लेंगे, अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई.मे मध्य प्रदेश के महू सैन्य छावनी में हुआ था। इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल था। ब्रिटिश सरकार में सूबेदार के पद पर नियुक्त थे । माता का नाम भीमाबाई था। अपने माता-पिता के 14 वी/अंतिम संतान थे। हिंदू धर्म के अनुसार महार जाति से थे। उनकी जाति को अछूत माना जाता था। सामाजिक बहिष्कार, अपमान और भेदभाव का सामना करना पड़ा। बाबा साहब का पूरा जीवन संघर्षों में व्यतीत हुआ।

शिक्षा: बाबा साहब जाति (अछूत) मे जन्म लेने के कारण प्रारंभिक शिक्षा बहुत ही अपमानजनक तरीके से प्राप्त हुआ। इन्होंने बीए की डिग्री मुंबई विश्वविद्यालय से प्राप्त किए उसके बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की एम. ए, पी. एच. डी,. और एल. एल. डी. की उपाधि हासिल की बाबा साहब के पास 32 डिग्री एवं 9 भाषा के जानकार थे। और पढ़ें…👇

धर्म परिवर्तन: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हिंदू धर्म में अपमान छुआछूत भेदभाव से को सहन करना उस धर्म को त्याग देने जरूरी है जहां समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय का का अधिकार ना हो। बाबा साहब को धर्म परिवर्तन करना ही था, उन्होंने 21 वर्ष तक धर्म का अध्ययन किया। उसके बाद 14 अक्टूबर 1956 ईस्वी को अपने असंख्य अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिए।

संविधान निर्माण: ब्रिटिश हुकूमत को देश से उखाड़ फेंकने की बात सालों से चल रही थी। स्वराज प्राप्ति के बाद 15 अगस्त 19 उप47 को देश आजाद तो हो गया, परंतु व्यवस्था ब्रिटिश के राजतंत्र में थी। इसे तोड़ने और अपने देश में लोकतंत्र की स्थापना स्वदेशी व्यवस्था की आवश्यकता थी संविधान की, तब अपने देश को संविधान के प्रारूप को तैयार करने की बात सामने आई। उस समय योग्य व्यक्तित्व का नाम आता है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जिन को संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया। बाबा साहब को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है। बाबा साहब का मृत्यु 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में इनकी मृत्यु हो गई इनका समाधि स्थल चैत्यभूमि मुंबई (महाराष्ट्र) है।

#1.

बाबा साहब तेरी कलम पर हम राज करते हैं,
तेरी करनी पर बाबा साहब नाज करते हैं,
बदलेगा वक्त और जमाना भी,
जय भीम के उदघोष से आगाज करते है।

#2.

ना राम ने दिया है ना कृष्ण ने दिया है-2,
हमको जो कुछ भी दिया है,
बाबा साहब आपके संविधान ने दिया है।

#3.

रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है,
ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है,
औरों को जो मिला है मुकद्दर से मिला है,
हमें तो मुकद्दर भी तेरे संविधान से मिला है।

#4.

दिया ना अगर संविधान होता,
सच बोलने का अधिकार न होता,
जकड़ी रहती गुलामी की जंजीरें हमारे पैरों में,
आजाद ना कभी हमारा भारत होता।

#5.

कतरा थे कभी हमको समुंदर बना दिया-2,
अधिकार दिलाया और मुकद्दर बना दिया,
पैरों की धूल मानती थी सभ्यता हमें-2,
अंबेडकर ने सबको बराबर बना दिया।

बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर शायरी

Dr. Bhimrao Ambedkar Shayari
Dr. Bhimrao Ambedkar Shayari

14 अप्रैल बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन जय भीम के नारों से नीले झंडे से पूरा आसमान नीला हो जाता है। इस दिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ बाबा साहेब की जयंती मनाई जाती है। अपने दोस्तों एवं समाज में बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष में शुभकामनाएं भेजने के लिए shayari, quotes, status, wishes संग्रह करके लिखे गए है।

#6.

गरज उठे गगन सारा,
समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए सारा जहां,
जब गूंजे जय भीम का नारा।

#7.

भीम की करुं तारीफ कैसे,
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं-2,
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,
मेरे बाबा साहब जैसा कोई और नहीं।

25+ महापुरुषों के अनमोल विचार

#8.

समुंदर की लहरों को कभी रोक नहीं सकते,
ऐ आसमां तेरी ऊंचाई पता है हमें,
लेकिन मेरे भीम की ऊंचाई
कभी नाप नहीं सकते।

#9.

मेरी हर सांसों में
बाबा साहब नाम तुम्हारा है-2,
अगर आज मैं खुश हूं
तो ऐ एहसान तुम्हारा।

#10.

जय भीम से बड़ा कोई सम्मान नहीं है,
जो भीम का नहीं वो इंसान नहीं है,
यू पूजते पत्थरों को लोग,
मगर मेरे बाबा साहब से बड़ा भगवान नहीं है।

Dr. Baba Sahab Ambedkar Jayanti Shayari in Marathi

Dr. Bhimrao Ambedkar Shayari
Dr. Bhimrao Ambedkar Shayari

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज को एक धागे में पिरो कर समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय का अधिकार देकर मानवतावादी विचारधारा रखते हुए संविधान का निर्माण किए। अगर संविधान सुरक्षित है तो सर्व समाज सुरक्षित है। 14 अप्रैल बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

#11.

भीम जी ने हमें बलवान बना डाला है,
हटा ना पाए वह चट्टान बना डाला है,
नए युग की हमें पहचान बना डाला है,
और हवा के झोंके को तूफान बना डाला है।

#12.

थामा हुआ है हाथ मेरा आपने,
मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हों में,
मेरे बाबा साहब प्यार तुम्हारा है।

#13.

ताजमहल अगर प्रेम की निशानी है,
तो 14 अप्रैल एक शेर की कहानी है।

Dr. BR Ambedkar par Shayari

#14.

पैदा ना होता वो मसीहा तो,
खुशियों का सिलसिला ना होता,
बेरंग रहती है जमी,
और आसमान का रंग नीला नहीं होता,
भारत कबका कंगाल हो जाता यारों,
अगर भीमराव अंबेडकर जैसा हीरा मिला नहीं होता।

#15.

भीम ने आंखें खोली हर कोई इंसान बन गया,
भीम ने जुबा खोली हर कोई तूफान बन गया,
भीम ने किताब खोली हर कोई विद्वान बन गया,
भीम ने कलम खोली इस देश का संविधान बन गया।

जय भीम शेरो शायरी

Dr. Bhimrao Ambedkar Shayari
Dr. Bhimrao Ambedkar Shayari

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन हर घर में खीर पकवान अच्छे-अच्छे भोजन बनाकर अपने खाएं दोस्तों को खिलाएं और खुशियां मनाएं , क्योंकि हम बहुजनों को जो आजादी अधिकार मिला हुआ है यह बाबा साहब के त्याग और कठिन परिश्रम के बदौलत मिला है। 14 अप्रैल शाम के समय घर को दीपक से जगमग करके भीम जयंती मनाए यह मूलनिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है।

#16.

ना करो बंदना उनकी,
जिनको तुम जानते नहीं हो,
ना डरो तुम उनसे,
जिनको तुम पहचानते नहीं हो,
क्यों उलझे हुए हो,
उन पाखंडियों के बनाए हुए भ्रम में,
जरा बाहर निकल कर देखो,
बहुत सुखी रहोगे तुम इस संसार में।

#17.

आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका एक इंसान,
कर गए सबके भले का ऐसा काम,
बना गए हमारे देश का संविधान।

#18.

नजारे देखे हमने हजारों,
देखा ना कभी ऐसा नजारा,
आसमां में देखे सितारे बहुत,
पर भीम जैसा सितारा ना देखा।

प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक सुविचार

#19.

पूजते क्यों हो उनको,
जिन्होंने तुम्हारा शोषण किया,
पूजते क्यों नहीं उनको,
जिन्होंने तुम्हें जीने का अधिकार दिया है,
पूजना है तो बेशक पूजो,
लेकिन “उनको” जिन्होंने तुम्हारे लिए संघर्ष किया है,
जिन्होंने तुम्हें जीने का अधिकार दिया है,
जिन्होंने तुम्हारे लिए,
अपने जीवन का हर सुख,
अपने परिवार को न्योछवर कर दिया,
मैं कैसे भूलूँ उनके एहसानों को,
जिन्होंने मुझे जीने का अधिकार दिया है-2।

#20.

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है-2,
जो तेरे नाम की इतनी चर्चा है,
तो मैंने भी कह दिया,
दिल नरम और दिमाग गरम ,
बाकी सब मेरे बाबा साहब का करम है।

Baba Sahab Ambedkar Shayari

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज के सम्मान में समता, स्वतंत्रता, भाईचारा और न्याय सबको बराबर का अधिकार दिए यह आजादी बाबा साहब संघर्ष के बदौलत सबको अधिकार मिला हुआ है। आओ हम सब मिलकर 14 अप्रैल धूमधाम से मनाएं।

#21.

सूरज को क्या पता चाँद क्या होता है,
जमी को क्या पता आसमान क्या होता है-2,
जो जिंदगी भर भगवान के नाम पर भीख मांग कर खाए,
उसे क्या पता भारतीय संविधान क्या होता है।

#22.

नींद खोई अपनी बाबासाहेब आपने,
हम रोते हुए को हंसाया बाबा आपने,
कभी ना भूलेंगे हम अपने बाबासाहेब को,
कहता है जमाना बाबासाहेब आंबेडकर जिनको।

#23.

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी,
रातों की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं हैं किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगी बाबासाहब ने लिखी।

#24.

भूलेंगे वो भूलना जिनका काम है,
मेरी तो अंबेडकर के बिना गुजरती नहीं शाम है,
कैसे भूलूं मैं बाबा साहब को,
जो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम है।

#25.

है ये सारा जहां जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,
है पूजा के योग्य बाबा हम सब की नजर में,
आप मिलकर फूल बरसाए बाबा के चरण में।

बी.आर. अंबेडकर जयंती पर शायरी

बीआर अंबेडकर जयंती पर शायरी: Jay Bheem shero shayari, BR Ambedkar status, BR Ambedkar image, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं!

#26.

कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसई बनो,
भागवत गीता कहती है हिंदू बनो,
लेकिन मेरे बाबा साहेब का,
संविधान कहता है इंसान बनो।

#27.

नजरों में नजारा देखा,
ऐसा नजारा नहीं देखा,
आसमान में जब भी देखा,
मेरे भीम जैसा सितारा नहीं देखा।

#28.

नीले अर्श पर नीली घटा छाई है,
तेरे कर्म से बुद्ध की दौलत पाई है,
कोई नहीं पराया सारे भाई भाई है,
मिलजुल कर रहने में सबकी भलाई है,
छोड़ दो अपना पराया ये जय भीम वालों,
दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आयी है।

#29.

खाली नाम के यहां पर कितने भगवान हो गए,
लेकिन एक ही भीम के कर्म से आज हम इंसान बन गए,
जिन्हें चलना संभलना याद न था,
आज धूल से उठकर आसमान बन गए,
यह मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने,
अरे ठुकराया था उस दुनिया ने,
तो पहले गले लगाया तुमने।

#30.

देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था,
गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था,
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था,
इस आसमा पर ऐसा एक दीपक बाबासाहेब चलाया था।

Ambedkar Jayanti 2024 Shayari, Quotes, Wishes

Happy BR Ambedkar jayanti, quotes in Hindi 2024, Jay Bheem shero shayari, जय भीम स्टेटस हिंदी, अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

#31.

शिक्षा वह शेरनी का दूध है,
जो पिएगा वह दहाड़ेगा।

#32.

ना छुरी रखता हूं,
ना पिस्तौल रखता हूं,
जय भीम वाला हूं,
दिल में जिगर और इरादों में तेज धार रखता हूं।

#33.

सिर ऊंचा उठा कर जीना सिखाया मेरे भीम ने,
शिक्षा का महत्व समझाया मेरे भीम ने,
जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया मेरे भीम ने।

#34.

वो लूट रहे सपनों को,
मैं चैन से कैसे सो जाऊं,
वो बेच रहे हैं भारत को,
खामोश में कैसे हो जाऊं।

दोस्तों इस आर्टिकल में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर शायरी , कोट्स एवं स्टेटस संग्रह करके हमारे द्वारा लिखे गए हैं। आपको पसंद आई होगी। कमेंट करके आप हमारे कमियों को बता सकते हैं ताकि हम उसको सुधार कर सकें धन्यवाद!


और पढ़ें👇:

लक्ष्य के प्रति उत्साहित करने वाले अनमोल विचार

महापुरुषों के अनमोल विचार जो जीवन बदलने के लिए प्रेरित कर दें

Leave a Comment