सकारात्मक सोच से जीवन बनाएं आसान | Make your life easier with positive thinking

Rate this post

सकारात्मक सोच क्या है ?

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, समाज उसका घर है समाज में जीने के लिए उसको अच्छे विचार, अच्छे सोच, अच्छे संस्कार, एवं मानवतावादी विचारधारा रखना पड़ेगा तभी समाज में एक बेहतर जिंदगी जी सकता है। व्यक्ति के अपने लाइफ में Positive thinking (पॉजिटिव थिंकिंग) का सुविचार होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। सकारात्मक सोच जिंदगी में समस्याओं से लडने की ताकत प्रदान करती है।इस ब्लॉग में व्यक्ति के सकारात्मक सोच के ऊपर प्रकाश डाला गया है जो व्यक्ति के जीवन में सफलता का श्रेष्ठ  विचार समाहित है।

सोच दो प्रकार की होती है

1. सकारात्मक सोच, 2. नकारात्मक सोच

सकारात्मक सोच से जीवन बनाए आसान – व्यक्ति के दिल दिमाग और मन में एक सोच निवास करती है, व्यक्ति के सोच के ऊपर सब कुछ निर्भर है मन में तरह- तरह के कल्पनाएं अच्छे विचार, बुरे विचार आया करते है मनुष्य के पास ईश्वर (प्रकृति) ने बहुत कुछ दिया है सबसे बड़ा उपहार  तो बुद्धि (जिसमे सोचने और समझने की क्षमता हो) मिला है, यह उपहार सबसे श्रेष्ठ उपहार है।

मन बड़ा चंचल होता है मन में अच्छे ख्याल आते है और बुरे भी, मन एक बार जीता भी देगा, और हरा भी देगा।लेकिन जीतता कौन है दृढ़ संकल्प एवं सकारात्मक सोच रखने वाले लोग। हमको अपने बीते दिनों  से आजाद होना होगा। अपने सपनो की एक तस्वीर बना कर आगे बढ़ाना होगा। सच्चाई, ईमानदारी और अच्छाई से जुड़ी चीजों के बारे में सोचने से हमारी सोच सकारात्मक हो जायेगी।

 “अगर आप सोचते है कि आप कर सकते है तो आप कर सकते हैं,

अगर आप सोचते है कि आप नही कर सकते है तो आप नही कर सकते है।

पढ़ें आत्मविश्वास पर अच्छे quotes और सुविचार👈🏼

सकारात्मक सोच (positive thinking)

जैसे  कोई कार्य  हमे करना है  तो वह कार्य तभी सफल होगा जब आप का सोच उस कार्य के प्रति कर पाने का पूरी तरह से लगन एवम जज्बा है तो वह कार्य निश्चित होगा। अपने दिमाग में हमेशा कुछ करने का ललक होना चाहिए। सकारात्मक सोच आप को ऊंचाइयों के शिखर तक लेजाएंगी।

अपनी सोच बदले –

अच्छी से अच्छी बाते सोचे केवल अच्छे नतीजों के लिए  काम करे और केवल अच्छे से अच्छे नतिजो  की उम्मीद करे । बीते दिनों की गलतियो को भूल जाए और आने वाले दिनों में ज्यादा बड़ी कामयाबियां हासिल करने के लिए आगे बढ़े। बुरे हालत में हालत को बदलना होगा, आप के पास समस्या है तो समस्या का हल आप को ही करना होगा।

हर काम फौरन करने की आदत डाले

कोई भी काम पूरा होने पर खुशहाली लता है और हौसला बुलन्द होता है, जबकि आध अधूरा कार्य हमारी हिम्मत को वैसे ही खत्म कर देता है,जैसे- पानी  के टैंक को खाली कर देता है। अगर हम सकारात्मक नजरियां बनाना और पूर्ण विश्वास के साथ कायम रखना चाहते है, तो जिंदा दिल से हर काम को तुरंत करने की आदत डाले। सफल व्यक्ति हर काम को अलग ढंग से करता है। जीत हासिल करने वालो के मन में भी टालमटोल करने की इच्छा जरूर पैदा हुई होगी, पर उन्होंने उसे कभी हावी नहीं होने दिया। जितने वाले लोग कोई अलग काम भी करते हर काम अलग ढंग से करते है।”अगर उन्नति के शिखर पर पहुंचना चाहते है तो आलस्य त्याग दें”

अच्छे स्वाभिमान का निर्माण-

अच्छे स्वाभिमान में बड़ा रहस्य छिपा है “स्वाभिमानी लोग हमेशा अच्छे काम करते है”  जिससे समाज में उनके ऊपर कोई उंगली न उठा सके।स्वाभिमान खुद अपने बारे मे एम महसूस करने का नजरिया है।जब हम अपने बारे में दूसरो के बारे में अच्छा महसूस करते है। घर और दफ्तर में हमारे रिश्ते बेहतर हो जाते है क्योंकि हम किसी चीज या बात के बारे में जैसा महसूस करेंगे, वैसा ही उसके प्रति व्यवहार करेंगे। इसलिए अच्छा सोचे अच्छा काम करे आपको अच्छा लगे औरों को अच्छा लगे। स्वाभिमानी जिदगी जिए।

अपने दिन कि शुरुआत सकारात्मक सोच से करे- रात में अच्छी तरह सोने के बाद तनाव दूर हो चुका होता है, सुबह हमारा मन बड़ी आसानी से काबूल कर लेता है और हमारा दिन अच्छा बन जाता है। और पूरे संकल्प के साथ अच्छे विचार अच्छे व्यवहार को रोज अपनाने का अभ्यास करे जब तक यह आदत ना पड़ जाय “अगर आप को अपनी जिंदगी दलनी तो फौरन शुरूआत करे,

  ” जैसा तुम्हारा  लक्ष्य होगा, वैसा ही तुम्हारा जीवन होगा। “                         

अज्ञात
  • जीतने वाला समाधान ढूढता है।
  • जीतने वाले की आंखों में कामयाबी के सपने होते है।
  • जीतने वाला सकारात्मक सोचता है
  • जीतने वाला वचनबद्ध होता है।
  • जीतने वाला जीतने की योजना बनाते है।

नकारात्मक सोच/ Negative Thinking

Positive thinking

  नकारात्मक सोच से बचे- आजकल के नवुवक लडको को जितना सुविधा मिल रहा है उससे बहुत आगे जाना चाहिए। लेकिन कारण है कि स्कूल से किताबी ज्ञान मिल जाता है। लेकिन अच्छे संस्कार घर से मिलते है, अपने बच्चो में सुबह – शाम वक्त देना पड़ेगा बच्चो से अच्छी-2 बाते करना महापुरूषों के बारे में बताना….आदि। लेकिन इस मॉर्डन युग में मां बाप के पास समय नहीं है पैसा कमाने के चक्कर में बच्चो को समय नहीं दे पाते। इन्ही सब कारणों से बच्चे बुरे संगत में चले जाते है।

अपने जीवन में कभी भी नकारात्मक सोच न लाए नकारात्मक सोच आप को अंधकार में ले जायेगी।

पढ़ें कर्म पर अच्छे quotes और सुविचार👈🏼

नकारात्मक सोच वाले लोग-

   एक चील का अंडा किसी तरह एक जंगली मुर्गी के घोसलें में चला गया और बाकी अंडो के साथ मिल गया। समय आने पर फूटा। चील का बच्चा अंडे से निकलने के बाद  यह सोचता हुआ बड़ा हुआ  कि वह मुर्गी है। वह उन्हीं कामों को करता,जिन्हे मुर्गी करती थी।वह जमीन खोद अनाज के दाने चुगता,और मुर्गी के तरह कुड़कुड़ाता वह कुछ फीट से अधिक उड़ान नही भरता था,क्योंकि मुर्गी भी ऐसा करती थी।
एक दिन उसने आकाश में एक चील को बड़ी शान से उड़ते हुए देखा।उसने मुर्गी से पूछा,”उस सुंदर चिड़िया का नाम क्या है ? “मुर्गी ने जबाब दिया,” वह चील है । वह एक शानदार चिड़िया है, लेकिन तुम उसकी तरह उड़ान नही भर सकते, क्योंकि तुम तो मुर्गी हो।”चील के बच्चे बिना सोचे विचारे मुर्गी की बात मन लिया। वह मुर्गी की जिंदगी जीता हुआ मर गया।सोचने की क्षमता न होने के कारण वह अपनी विरासत को खो बैठा। उसका कितना बुरा नुकसान हुआ वह जीतने के लिए पैदा हुआ था, पर दिमागी रूप से हार के लिए तैयार हुआ था।

अगर हम नकारात्मक सोच वाले लोगो के साथ रहेंगे,तो वैसे ही बन जायेंगे। अपने जीवन मे नकारात्मक विचार न आने दे।


Read more👇🏼:

आत्मविश्वास पर अनमोल विचार

कर्म पर अनमोल विचार

लक्ष्य पर कुछ अनमोल विचार 

महापुरुषों के अनमोल विचार

Leave a Comment