Skip to content
Home » Karm Quotes in Hindi 51+ | कर्म पर अनमोल विचार

Karm Quotes in Hindi 51+ | कर्म पर अनमोल विचार

    Rate this post

    Karm Quotes in Hindi- मनुष्य के जीवन में कर्म का विशेष महत्व है, जैसा जिसका कर्म होगा वैसा ही उसका आचरण होगा। हमें अपने जीवन में अच्छे सत्कर्म करना चाहिए ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए। संत महापुरुषों के कर्म पर अनमोल विचार जीवन को सरल बनाने में उपयोगी साबित होगा। (Thought of the Day)

    Karma Quotes in Hindi

    Karma Quotes in Hindi
    Karma Quotes in Hindi

    #1.

    जो कार्य जितनी श्रद्धा से किया जाएगा, उतना ही श्रेष्ठ होगा।
    महात्मा बुद्ध

    #2.

    काम करके कुछ उपार्जन करना शर्म की बात नहीं। दूसरों का मुंह ताकना शर्म की बात है।
    -प्रेमचंद

    #3.

    काम करने से पहले सोचना बुद्धिमानी, काम करते हुए सोचना सतर्कता और काम करने के बाद सोचना मूर्खता है।
    -दयानंद सरस्वती

    #4.

    जो सिर्फ काम की बात करते हैं, वह अवश्य सफल होते हैं।
    -डेली कारगी

    #5.

    कर्म के दर्पण में व्यक्तित्व का प्रतिबिंब झलकता है।
    -विनोबा भावे

    #6.

    कठोर श्रम की इच्छा एवं शक्ति का दूसरा नाम प्रतिभा है।
    -मैक आर्थर

    #7.

    कर्म करने से पहले यह तय कर लेना चाहिए कि उससे पछतावा होगा या प्रसन्नता प्राप्त होगी।
    भगवान बुद्ध

    #8.

    प्रत्येक काम को पूरी सावधानी से करो। किसी काम को छोटा समझ कर उसको उपेक्षा मत करो।
    -बर्नाड शॉ

    #9.

    गहरा गोता लगाने वाले को ही मोती मिलता है।
    -बर्नाड शॉ

    #10.

    जब हम कोई काम करने की इच्छा करते हैं, तो सकती आप ही आ जाती है।
    -अज्ञात

    Karma Quotes Hindi

    #11.

    फल सदा भविष्य में है और कर्म सदा आज, अभी और यहीं। इसलिए जो कर्म में आनंद को प्राप्त नहीं करेगा वह फल से भी कभी संतुष्ट नहीं हो सकता।
    ओशो

    #12.

    विश्वास एवं लगन के बिना किया गया कार्य कागज के फूल की तरह जिसमें कोई सुगंध नहीं होती है।
    -महात्मा गांधी

    #13.

    स्वयं को कर्म के अधीन रखो। तुम्हारा अधिकार कर्म पर है और कर्म फल कर्मानुरूप प्राप्त होगा
    श्रीमद्भागवतगीता

    #14.

    जो व्यक्ति छोटे कर्मों को ईमानदारी से करता है, वही बड़े कामों को भी इमानदारी से कर सकता है।
    – सैमुअल स्माइल्स

    #15.

    कोमलता से बोलो और मधुरता से मुस्कुराओ।
    एडीसन

    #16.

    अपने कार्य को पूरा करो और खरे बनकर पेट भरो। बलवान, क्रियाशील कर्तव्यपरायण, ईमानदार और मेहनती व्यक्तियों को ही जीवन का सर्वोच्च आनंद प्राप्त होता है।
    ऋग्वेद

    #17.

    प्रतिष्ठा आलसियो और अपाहिजो की तरह दूसरों के बल पर जीने में नहीं है, वह है स्वयं अपना कार्य करने में और पसीना बहाकर रोटी कमाने में।
    -महात्मा गांधी

    #18.

    जिसकी तुम आकांक्षा करते हो, यदि वह करना संभव नहीं, तो उसी की आकांक्षा करो जो तुम कर सकते हो। आप जिस के योग्य हो।
    महाभारत

    #19.

    वही काम करना ठीक है जिसे करके पछताना न पड़े और जिसके फल को प्रसन्न मन से भोग सके।
    – स्टेविस्ला लेक

    #20

    महान काम और महान बलिदान महान उपायों के बिना नहीं किए जा सकते।
    -महात्मा गांधी

    karma quotes in hindi, karma quotes hindi, karma status in hindi, karma shayari, karma thoughts in hindi, hindi quotes on karma, karma says quotes in hindi, karma hindi quotes, karma status hindi, karma shayari in hindi, karm shayari, karam shayari, karam status, believer shayari, bhagavad gita karma quotes in hindi, revenge karma quotes in hindi, karma images in hindi, karma quotes in hindi english, karmo ka fal quotes, status on karma in hindi,

    पढ़ें: कर्म (Karma) क्या है?


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *