आजकल पेपर के दोना, प्लेट, कप का मांग बहुत बढ़ गया है। इसके प्रचलन के पीछे कारण है कि देश में मृदा प्रदूषण बहुत बड़े पैमाने पर बढ़ता जा रहा है। पॉलिथीन से तमाम प्रकार के डिस्पोजल तैयार होने से यूज करने के बाद जो की कचरे में जाता है और यह कचरा कभी सड़ने का नाम ही नहीं लेता इससे हमारे मिट्टी एवं वातावरण दूषित हो रहा है मृदा प्रदूषण को रोकने के लिए पेपर के दोना प्लेट कप का विशेष रूप से बढ़ावा दिया गया है। (पेपर लेमिनेशन मशीन)
पेपर के प्लेट दोना, कप के मांग बढ़ने से पेपर दोना प्लेट लेमिनेशन बिजनेस काफी फायदे का सौदा दिखाई दे रहा है। जो लोग इस मशीन को लगाएं हैं काफी अच्छा खासा मुनाफा पा रहे हैं समय के अनुसार यह बिजनेस बहुत ही बढ़िया साबित है।
“कोई भी बिजनेस करने से पहले अपने सोच को बेहतर एवं योजनाबद्ध तरीके से बिजनेस को करने का संकल्प लें तो वह बिज़नस सफल होगा।“
“कोई भी बिजनेस एवं उद्योग करने से पहले, जिस ऊंचाइयों तक आपका सोच होगा, वह बिजनेस वहां तक पहुंचेगा।
जैसा आपका सोच होगा, वैसा आपका बिजनेस होगा।“
कोई भी बिजनेस करने से पहले हमें बिजनेस के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। तब हम मार्केट में सफल होंगे बिजनेस के हमें बहुत सी किताबें मार्केट में उपलब्ध है हमें उन किताबों को पढ़ना चाहिए।
पेपर लेमिनेशन मशीन की लागत
पेपर लेमिनेशन मशीन मार्केट में कई प्रकार के उपलब्ध है 18 इंच से लेकर42 इंच पेपर के मशीन उपलब्ध है। अब हमें चुनाव करना है कौन सी मशीन हमें लगानी है। मार्केट में पेपर लेमिनेशन मशीन 180000 से लेकर 240000 से ऊपर तक की मशीनें उपलब्ध है। पेपर लेमिनेशन मशीन अगर हम लगाते हैं 300000 के लागत के लगभग मशीन के खर्च+रा मटेरियल कच्चा मटेरियल, गम (गोद) पॉलिथीन, सिल्वर के हल्की रोल, गत्ते के गुल्ली, कटर आदि की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए पर्याप्त पैसों की जरूरत है।
बिजनेस करने की रूपरेखा
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी रूपरेखा पहले से तैयार कर ले ताकि बीच में कोई भी समस्या ना आने पाए।
- मशीन+कच्चा मटेरियल
- बिजली कमर्शियल
- दुकान का रजिस्ट्रेशन
- मशीन+गोदाम के लिए जगह।
- लाइट की उचित व्यवस्था (सिंगल फेस से चलती है)
- कच्चा मटेरियल की व्यवस्था
- ऑपरेटर के साथ सहयोगी की जरूरत
- मार्केट में अच्छा पकड़
- बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए(Justdial) में रजिस्ट्रेशन करवाएं।
- कच्चा मटेरियल गोद अच्छे क्वालिटी का प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें ⟫ पेपर दोना,प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करें
लाइट की व्यवस्था
लाइट पावर कमर्शियल करा ले यह लाइट सिंगल फेस से चलती है। यह पूर्णतया लाइट पर निर्भर है अधिक उत्पादन के लिए समुचित मात्रा में पावर का होना बहुत ही जरूरी है।
पेपर लेमिनेशन मशीन लगाने के लिए एरिया
पेपर लेमिनेशन मशीन लगाने के लिए पर्याप्त जगह का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि मशीन की जगह उसके बाद कच्चा मटेरियल का गोदाम एवं उत्पादन हुए माल को सुरक्षित जगह एकत्रित करना ताकि मार्केट में सप्लाई होने से पूर्व अपने सामान सुरक्षित हो।
बिजनेस के लोकेशन
पेपर लैमिनेशन का बिजनेस मार्केट को देख कर के चुनाव करें कि किस जगह से हमारा माल ज्यादा से ज्यादा सप्लाई खुल सकेगा। एक बार मार्केट बन जाने से बिजनेस करना आसान हो जाता है। इस बिजनेस से लोकेशन ज्यादा मतलब नहीं रखता ट्रांसपोर्ट आने जाने का रास्ता हो ज्यादा से ज्यादा जहां पेपर दोना प्लेट की मशीनें जो लोग लगाए हैं हमें उन तक पहुंचना संपर्क करना बहुत ही जरूरी है जितना हम कांटेक्ट बढ़ा ले गए उतना ही हमारा बिज़नेस आगे बढ़ेगा।
व्यवसाय के लिए कर्मचारी
इस व्यवसाय में आपके साथ सहयोगी कहो ना बहुत ही जरूरी है काम आपका बड़े पैमाने पर निकल रहा है तो उसी हिसाब से आपको कर्मचारी को रखना पड़ेगा।
लेमिनेशन मशीन के ऑपरेटर
लेमिनेशन मशीन को चलाने के लिए एक ऑपरेटर की आवश्यकता होगी जो मशीन चलाने एवं उसके क्वालिटी को बेहतर दे सके धीरे धीरे उसको आप अगर सीखना चाहेंगे तो आप भी सीख सकते हैं। आपका व्यवसाय अगर बढ़ रहा है तो दूसरी मशीन भी बैठा सकते हैं। सबसे पहले आप आपरेटर की सहायता से ही अपने व्यवसाय को चालू करें ताकि क्वालिटी कि आपके व्यवसाय को बढ़ाएगा।
कच्चा मटेरियल
कच्चा मटेरियल के लिए हमें नजदीकी कारखाने को चुनना चाहिए ताकि किराए का बचत हो। कच्चा मटेरियल हमारा जितना बेहतर होगा उतना शानदार हम क्वालिटी दे पाएंगे। कच्चा मटेरियल में हमें हर तरह के पेपर रखने होंगे। 80gsm,100gsm,120gsmआदि का पेपर रखना हमारे बिजनेस के लिए बहुत बहुत ही उपयोगी साबित होगा कई तरह के पेपर हमारे यहां लेमिनेशन होगा तो हमारा बिज़नस निश्चित ही आगे बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें ⟫ [टॉप 10] बिजनेस आइडिया । Business Ideas
गम (गोद)
पेपर लैमिनेशन मशीन में गोद की आवश्यकता पड़ती है जो अच्छे क्वालिटी की हो ताकि ठीक से लेमिनेशन हो ताकि मार्केट में अपने सामान का मांग बढ़े।
उत्पादन
ज्यादा से ज्यादा हम उत्पादन कर लिए उससे हमारा बिजनेस ग्रोथ नहीं करेगा। मार्केट में हमें ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार एवं कांटेक्ट करना पड़ेगा कि हमारा माल ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो करके सप्लाई हो। इसके लिए हमें योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा तब जाकर के हमें सफलता मिलेगी। जब मांग बढ़ेगा तब उत्पादन बढ़ाने में अच्छा अच्छा होगा।
मार्केटिंग
मार्केटिंग के लिए हमें योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा मार्केट में तब हम मार्केट में सक्सेज हो पाएंगे इसके लिए एडवाइज एवं पेपर दोना प्लेट मशीनें जहां जहां लगी हैं हमें ज्यादा से ज्यादा उन तक पहुंचने का काम करना पड़ेगा ऑनलाइन के जमाने में जस्ट डायल का प्रयोग करना चाहिए।
समीक्षा
कोई भी हो उसका समीक्षा लाभ हानि के बारे में समीक्षा करना चाहिए उत्पादन में क्या मार्केटिंग में कहीं भी अगर कमी महसूस किसी चीज का हो रहा है तो उसको दूर करना चाहिए अगर ऐसा नहीं करेंगे तो अपना बिजनेस प्रभावित भी हो सकता है।
नोट –इस लेख में जो कुछ लिखने का प्रयास किए हैं आपके सोच को सकारात्मक करने के लिए लिखा गया है कि कोई बिजनेस छोटा नहीं होता उस बिजनेस को हम किस ऊंचाई तक पहुंचा कर अपने बिजनेस एवं उद्योग को आगे ले जाएंगे। ऐसा लक्ष्य होना चाहिए, आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पायेगा।