पेपर दोना,प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करें|

Rate this post

शादी, पार्टी, सामाजिक कार्यक्रम या कोई उत्सव क्यों ना हो खाना कितना भी बेहतरीन सजा हो, व्यंजन के बाद नजर दोना प्लेट के ऊपर जाता है। पेपर का दोना प्लेट प्रयोग करने के बाद उसको कचरे में फेंक देने से बड़े ही आसानी से सड़ जाता है मिट्टी दूषित नहीं होने पाता आजकल इसका प्रचलन बहुत तेजी से हो रहा है और यह 12 महीने प्रयोग होने वाले सामान हैं। और यह फायदे का बिजनेस है।

पेपर दोना प्लेट बिजनेस कैसे शुरू करें

कोई भी बिजनेस करने से पहले अपने सोच को सकारात्मक दृष्टि से अपने बिजनेस की ओर आगे बढ़े। कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले अपना एक लक्ष्य होना चाहिए। लक्ष्य की तरफ हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।

पेपर दोना प्लेट का बिजनेस आप दो तरह से कर सकते हैं।

1. फुल टाइम-

पेपर दोना प्लेट का बिजनेस आप अगर फुल टाइम समय देते हैं तो आप का उत्पादन ज्यादा होगा। मार्केटिंग के लिए आपको काउंटर पर संपर्क करना होगा धीरे धीरे आपके सामान की क्वालिटी पर आपका बिजनेस आगे बढ़ सकता है। और अपना लागत खर्च निकालने के बाद उसको मार्केट की ओर संपर्क करना शुरू करें।

2. पार्ट टाइम-

इस बिजनेस को हम पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं जैसे कि हम कोई जॉब कर रहे हैं उसके बाद भी इस बिजनेस को हम कर सकते हैं अपने खाली समय में अपने समय के अनुसार हम मशीन को कुछ समय देगें कुछ उत्पादन होगा। उस उस सामान को हम अपनी क्षमता अनुसार समय को देखते हुए मार्केटिंग कर सकते हैं।

पार्ट टाइम बिजनेस में अगर कुछ काउंटर आपके संपर्क में आ गया और अपने मार्केटिंग कर लेते हैं तो आपका बचत अच्छा होगा।

पेपर दोना प्लेट मशीन की कीमत

पेपर दोना प्लेट की मशीन हस्तचलित मशीन से लेकर ऑटोमेटिक मशीन तक होती है। हस्तचलित मशीन की कीमत 10,000 से 20000 तक होती है। लाइट से चलने वाली मशीन सिंगल डाई की मशीन 30,000 से 50000 के बीच में आपको मिल जाएंगे, डबल डाई की मशीन 60000 से लेकर 85000 तक में आपको उपलब्ध हो जाएंगे। इस बिजनेस में डबल डाई की मशीन अगर आप ले रहे हैं तो आपको कच्चा मटेरियल (रा मटेरियल) भी खरीदना होगा, इस बिजनेस में 100000 से 150000 में बहुत आराम से बिजनेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि मशीन के बाद हमें कच्चा मटेरियल एवं कई तरह के डाई की आवश्यकता पड़ती है।

पेपर दोना प्लेट मशीन के प्रकार

पेपर दोना प्लेट के मशीन कई प्रकार के हैं अपने बजट के अनुसार हम मशीन को खरीदते हैं।

1. हस्त चलित मशीन

Hand-Operated Machine

इस बिजनेस में हम मशीन खरीदते हैं, कच्चा मटेरियल उपलब्ध करते हैं और यह मशीन अपने हाथ के द्वारा चलाई जाती है इसमें पूरी तरह अपने पर निर्भर है।

2. सिंगल डाई मशीन

Single Die Machine

पेपर दोना प्लेट की मशीन सिंगल डाई की मशीन लागत थोड़ा कम होता है उसी अनुसार इसका उत्पादन भी होता है यह बिजली से चलता है और इसमें पावर कम खींचता है सिंगल डाई होने के नाते यह कम बजट का बिजनेस है इसको कोई भी व्यक्ति घरेलू उद्योग में लगा सकता है।

3. डबल डाई मशीन

Double Die Machine

पेपर दोना प्लेट की मशीन जो डबल डाई की होती है, सिंगल डाई से थोड़ा सा महंगा होता है और डबल डाई होने के नाते थोड़ा पावर खींचता है क्योंकि इसका मोटर थोड़ा हैवी क्वालिटी का होता है इस मशीन में वीएफडी कंट्रोलर भी लगा होता है जिससे हम मशीन को धीमा तेज भी कर सकते हैं और प्लेट और दोनों की क्वालिटी जिस तरह से हम देना चाहे उस तरह से हम दे सकते हैं। सिंगल डाई की अपेक्षा डबल डाई बहुत बढ़िया होता है क्योंकि उतने ही समय में हम डबल उत्पादन कर सकते हैं। जब हमारा उत्पादन ज्यादा होगा तो मार्केट में हम बढ़-चढ़कर के हिस्सा भी लेंगे। और हमारा अच्छा खासा आमदनी भी बढ़ेगा।

4. हाइड्रोलिक पेपर प्लेट मशीन

हाइड्रोलिक मशीन

पेपर दोना प्लेट की हाइड्रोलिक मशीन होती है खासकर पत्तल को काटने के लिए बहुत ही अच्छा होता है और इसका क्वालिटी बहुत ही बढ़िया होता है। हाइड्रोलिक मशीन से कोई भी GSM का पेपर हो सबको बहुत ही शानदार काटेगा। पत्तल के लिए यह मशीन बहुत ही अच्छा है।

पावर (लाइट) की व्यवस्था

इस बिजनेस शुरू करने से पहले हमें पावर की व्यवस्था होनी चाहिए। बिजली वही 240 बोल्ट नॉर्मल घरेलू लाइट से चलता है।लाइट हमें पर्याप्त मात्रा में मिलेगा तभी हम ज्यादा से ज्यादा मशीन चला सकेंगे तभी हमारा उत्पादन अच्छा होगा।

पेपर दोना प्लेट का कच्चा मटेरियल

पेपर दोना प्लेट बनाने के लिए मशीन लगाते हैं तो हमें कच्चा मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है उसे हम पता लगाएंगे कि हमारे गृह के नजदीक कहां से हम खरीदें। इसको हम पता लगाएंगे ताकि हमें ज्यादा किराया ना देना पड़े। कच्चा मटेरियल कहां मिलेगा इसको हम Justdial से पता लगा सकते हैं।

दोना प्लेट की क्वालिटी

दोना प्लेट की क्वालिटी आप जितना बेहतर देगें मार्केट में बड़े आराम से लोग मांग करेंगें। आपके पास ऑर्डर हमेशा आते रहेंगे। बिजनेस चलने के बाद भी अपने क्वालिटी के साथ समझौता ना करें। बेहतर क्वालिटी देने के लिए आपके पास वीएफडी कंट्रोलर लगी मशीन को खरीदें जिससे आप चाल को तेज धीमा कर सकें तभी आप क्वालिटी दे सकते हैं।

लागत एवं मूल्य निर्धारण

दोना प्लेट का मूल्य निर्धारण जब करना हो तो सबसे पहले एक रोल की कीमत +किराया+बिजली +पॉलिथीन के मूल्यों को जोड़ने के बाद मार्केट में सेल के लिए मूल्य निर्धारण करें। और मार्केट में अपने प्रोडक्ट को सप्लाई करें।

मार्केटिंग

पेपर दोना प्लेट की मार्केटिंग के लिए हमें काउंटर काउंटर पर संपर्क करना पड़ेगा एवं ठेला रेडी पर हम संपर्क करेंगे और अपने सामान के क्वालिटी को बताएंगे हमें हर तरह से अगले कस्टमर को जब हम कुछ लाभ देंगे उसको कुछ लाभ दिखेगा तो हमारा सामान सेल होने में देरी नहीं लेंगे। काउंटर पर अगर दुकानदार कहते हैं अगली बार दीजिएगा तो उन्हें किसी तरह अपने सामान को कुछ ही सामान को बेचे जब और बिकेगा तब लीजिएगा सर कुछ हमारे सामान को रखें। सफल मार्केटिंग वह है जो हर काउंटर पर कुछ ना कुछ सामान बेच कर आए।

समीक्षा

कोई भी बिजनेस हो अपने बिजनेस का समीक्षा हर हफ्ते हर महीने करते रहें जो भी कमी दिखे उसको दूर करने का कोशिश करें और बड़ा से बड़ा लक्ष्य लेकर चले जब हम अपने बिजनेस का समीक्षा करते रहते हैं तो उसमें कमियां पकड़े जाते हैं उसके बाद उस कमियों पर काम करना शुरू कर देते हैं तब हमें जाकर सफलता मिलेगी।


👉 नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग quickview05.com मे पेपर दोन प्लेट मसीन के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराया गया है जो आपको मददगार साबित हुआ होगा । अगर आप को मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक ,कमेन्ट अपने दोस्तों के पास शेयर करे । धन्यवाद

और पढ़ें👇🏼:

फूलगोभी की खेती कैसे करें?

आलू की खेती की पूरी जानकारी | पैदावार कैसे बढ़ाएं ?

लक्ष्य के प्रति उत्साहित करने वाले अनमोल विचार 

1 thought on “पेपर दोना,प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करें|”

Leave a Comment