Skip to content
Home » महीना लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं किसान :Dairy Farming

महीना लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं किसान :Dairy Farming

Dairy Farming

Dairy Farming (डेयरी फ़ार्मिंग)

ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का इनकम लाखों में हो इसके लिए डेयरी फार्मिंग व्यवसाय का बढ़ावा देना और स्वरोजगार के अवसर का शुरुआत करना यह हमारे सोच पर निर्भर है। ग्रामीणों के लिए पशुपालन अपने आय को दुगना करने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। कम लागत में ज्यादा मुनाफा की वजह से डेयरी फार्म काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है। शहरी क्षेत्रों में दूध की बढ़ती मांग को देखते हुए गांव में डेरी फार्म से महीनों में लाखों की आमदनी कर सकते हैं।

डेयरी फार्म के फायदे

ग्रामीण किसानों को पशुपालन एवं डेयरी फार्म के बहुत से फायदे हैं। अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर तो होती ही है उसके साथ और भी फायदे हैं

  • दूध प्राप्त होता है।
  • गोबर से ईंधन प्राप्त होता है।
  • गोबर एवं गोमूत्र से खाद प्राप्त होता है।
  • दूध पीने से हमारा शरीर स्वस्थ होता है।
  • दूध बेचने से हमारा आर्थिक स्थिति मजबूत होता है।
  • खेत उपजाऊ होता है।
  • कई लोगों को रोजगार प्राप्त होता है।

डेयरी फार्म शुरुआत शुरू कैसे करें

Dairy Farm पशुपालन का शुरुआत अपने सोच के ऊपर निर्भर है कि हम किस स्तर से शुरू करना चाहते हैं किस तक पहुंचाना है।

पशुपालन एक गाय या एक भैंस से हम शुरुआत कर सकते हैं। गाय या भैस अच्छे नस्लें की हो जो ज्यादा दूध दे जैसे देसी गाय,साहिवाल, फ्रीजियन, हरियाणा, भैंस भी अच्छी नस्ल की हो-जिससे एक जानवर से 8 लीटर, 10 लीटर, 15 लीटर दूध प्राप्त हो।

अगर एक से दो जानवर पालते हैं तो आपका अच्छा खासा मुनाफा होगा। आप स्वयं कैलकुलेशन कर सकते हैं। घर परिवार में रहकर 15000 से 30,000 प्रति महीना से ऊपर कितना कमा सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर है। सरकार पशुपालन के लिए आर्थिक मदद भी करती है ताकि निम्न स्तर के लोग पशु पालन व्यवस्था को कर सके।

सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय की नस्ल । Top Cow Highest Milk Producing and their Breed👈🏼

डेयरी फार्म उद्यमियों को सरकार दे रही है बढ़ावा

पशुपालकों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को शुरू किया है। जिसमें डेयरी फार्म भी शामिल है। सरकार के विकास योजना के अंतर्गत काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

फार्म खोलने पर सरकार द्वारा सब्सिडी

नाबार्ड डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार किसानों को 25% तक सब्सिडी देती है। यही लाभ SC/ST किसानों को 33.33% तक सब्सिडी मिलता है। इस योजना का लाभ सरकार द्वारा लेकर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहिए। दूध उत्पादन करके शहरों तक सप्लाई करें अच्छा फायदे वाला बिजनेस है।

आपके सोच के अनुसार आपका बिजनेस बढ़ेगा।

जितना बड़ा सोच होगा, उतना बड़ा बिजनेस होगा।

परिवार एवं अन्य लोगों को रोजगार

पशुपालन (डेयरी फार्म) से आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, घर के सदस्यों का स्वास्थ्य उत्तम होगा, शिक्षा स्वास्थ्य के साथ घर की आमदनी बेहतर होगा। अगर इस व्यवसाय को आपने बड़ा किया तो अन्य लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं। डेयरी फार्म फायदे का बिजनेस है।


और पढ़ें👇🏼:

[टॉप 10] बिजनेस आइडिया
पेपर दोना प्लेट लेमिनेशन बिजनेस
बैंगन की खेती कब और कैसे करें|बैंगन की उन्नत किस्में
फूलगोभी की खेती कैसे करें? पूरी जानकारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *