संविधान के भाग, अनुच्छेद एवं सम्बंधित विवरण

संविधान के भाग, अनुच्छेद एवं सम्बंधित विवरण

भारतीय संविधान में 22 भाग(संविधान के भाग), 448 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियाँ है। प्रारंभ में केवल 395 अनुच्छेद 8 सूचियां थी।

भागअनुच्छेद संख्याविवरण
भाग- 1अनुच्छेद 1 – 4संघ और उसका राज्य छेत्र, नए राज्य का निर्माण
भाग- 2अनुच्छेद 5 – 11नागरिकता
भाग- 3अनुच्छेद 12 – 35मौलिक अधिकार
भाग- 4अनुच्छेद 36 – 51राज्य के नीति – निदेशक सिद्धांत
भाग- 4एअनुच्छेद 51एनागरिकों के मौलिक कर्तव्य। (1976 के 42 वे संशोधन से जोड़ा गया था)
भाग- 5अनुच्छेद 52 – 151संघ सरकार से सम्बन्धित
भाग- 6अनुच्छेद 152 – 237राज्य सरकार से संबंधित
भाग- 7अनुच्छेद 238प्रथम अनुच्छेद के भाग बी से जुड़ा हैं। 1956 में 7वें संविधान संशोधन से हटा दिया गया।
भाग- 8अनुच्छेद 239- 242केंद्रशासित प्रदेशों का प्रशासन
भाग- 9अनुच्छेद 243- 243ओपंचायतें
भाग- 9 (A)अनुच्छेद 243पी -243 जेड जीनगरपालिका
भाग- 18अनुच्छेद 352- 360आपात उपलब्ध
भाग- 19अनुच्छेद 361- 367प्रकीर्ण/विविध
भाग- 20अनुच्छेद 368सविधान संशोधन
भाग- 21अनुच्छेद 369- 392अस्थायी परिवर्तित और विशेष कानून
भाग- 22अनुच्छेद 393- 395संछिप्त नाम, प्रारंभ,हिंदी मे प्रारंभ प्राधिकृत पाठ और निरासन

इन्हें भी पढ़ें👇

संविधान की रूपरेखा क्या है।

संविधान की उद्देशिका क्या है।

Leave a Comment