बिजनेस (Business)
प्रस्तावना
हमारे जीवन की सारी गतिविधियां पैसों पर आधारित है। इसलिए हमें घर परिवार संस्कार समाज को देखते हुए─धन कमाना बहुत ही जरूरी है तभी हम घर परिवार समाज का सेवा कर सकते हैं। रोजगार के उपाय─सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, कृषि एवं बिजनेस से हम धन कमा सकते हैं। बिजनेस मैन नौकर नहीं मालिक होता है चाहे छोटा बिजनेस मैन हो या बड़ा। (बिजनेस आइडिया)
बिजनेस शुरू करने से पहले हमें कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा तभी हम अपने बिजनेस में कामयाब होंगे।
- सकारात्मक सोच।
- आत्मविश्वास।
- धैर्य के साथ आगे बढ़े
- रिस्क लेने की क्षमता।
- लक्ष्य, लक्ष्य के तरफ प्रयास।
- बिजनेस के मैनेजमेंट की तरफ निगाह।
बिजनेस शुरू करने के लिए व्यक्ति को किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है
कोई भी बिज़नस शुरू करने से पहले इन चीजों की जरूरत पढ़ती है जो निम्नलिखित है─
- दुकान लाइसेंस
- बिजनेस जीएसटी
- आधार
- पैन कार्ड
- कृषि कीटनाशक एवं मेडिकल के लिए गवर्नमेंट के द्वारा निर्धारित मूल प्रमाण पत्र।
- बिजनेस सॉफ्टवेयर, जिसमें स्टॉक रिकॉर्ड रख सकते हैं।
- सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट
- सहयोगी
सहयोगी
कोई भी बिजनेस हो एक सहयोगी का होना आवश्यक होता है अपने कहीं जरूरी काम से इधर उधर जाने पर अपना बिजनेस का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे इसलिए एक सहयोगी का होना जरूरी है।
बिजनेस एवं उद्यमी व्यक्ति, हमेशा मालिक होता है।
लघु उद्योग (Small Scale Industries) Top- 10 बिजनेस आइडिया
लघु उद्योग छोटे स्तर की औद्योगिक क्षेत्र जो मध्यम श्रेणी के लोगों की उत्पादन manufacturing sector प्रारंभ करती है। इन लघु उद्योग के क्षेत्र में श्रम करने वाले की संख्या भी कम होती है और अपनी स्वेच्छा से मेहनत के बल पर उत्पादन को और बेहतर बढ़ा सकते हैं।
लघु उद्योग के प्रकार
लघु उद्योग को तीन प्रकार के उद्योग में वर्गीकृत किया गया है👇🏼:
सूक्ष्म उद्योग
लघु उद्योग
मध्यम उद्योग
सूक्ष्म उद्योग
इस उद्योग में प्लांट एवं मशीनरी की लागत 25 लाख से अधिक नहीं होता है ऐसे उद्योग सूक्ष्म उद्योग कहलाते हैं। ऐसे उद्योग गांव में ज्यादा लोगों को बढ़ावा मिल सकता है और सरकार के तरफ से लोन का भी व्यवस्था है जिससे आम आदमी भी इस उद्योग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
महीना लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं किसान👈🏼
लघु उद्योग
लघु उद्योग में प्लांट एवं मशीनरी की कम से कम लागत 25 लाख तथा अधिकतम लागत 5 करोड़ हो ऐसे प्लांट लघु उद्योग के अंतर्गत आते हैं। ऐसे उद्योग गांव एवं शहरों में देखने को मिलता है
मध्यम उद्योग
मध्यम उद्योग प्लांट व मशीनरी मे मिनिमम लागत 5 करोड़ तथा ज्यादा लागत 10 करोड़ के अंतर्गत लागत आए तो ऐसे बिजनेस को मध्यम उद्योग कहते हैं। इस तरह के उद्योग गांव के अपेक्षा शहरों में मिलते हैं मध्यम श्रेणी के लोग manufacturing करते है। (From बिजनेस आइडिया)
लघु उद्योग के फायदे
- लघु उद्योग अपने परिवार के सहयोग से यह उद्योग चला सकते हैं।
- कम लागत का बिजनेस है इसे करने के लिए छोटे पैमाने से भी शुरू किया जा सकता है।
- काम बढ़ने पर और लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं।
- लघु उद्योग कम पूंजी में अधिक मुनाफा कमाने का अवसर मिलता है।
- अपने प्रोडक्ट के क्वालिटी पर अपने उद्योग का मार्केट में पहचान बना सकते हैं।
- लघु उद्योगों को सरकार अपने योजनाओं से बढ़ावा दे रही है
- अपने सोच के ऊपर है कि उद्योग को किस स्तर तक हम पहुंचाएंगे।
- आप किसी के अधीन नहीं हैं
- आप स्वतंत्र हैं आप अपने उद्योग के मालिक हैं।
यदि आप सोचते हैं, कि कर सकते हैं,
तो कर सकते हैं।
यदि आप सोचते हैं, कि नहीं कर सकते हैं,
तो नहीं कर सकते हैं।
नोट ─इस लेख (Top- 10 बिजनेस आइडिया) में पाठकों के लिए अपनी स्थिति एवं करियर बनाने के लिए बिजनेस आइडिया एवं उद्योग के लिए प्रेरित किया गया है, अगर अपनी सोच और जज्बे के साथ आप स्वयं निर्णय लेते हैं,तो आने वाला भविष्य आपका होगा आप स्वयं मालिक होंगे आप अपने बिजनेस एवं उद्योग को किन ऊंचाइयों की श्रेणी तक पहुंचाएंगे यह आप पर निर्भर है। यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे कमेंट करके बताएं। धन्यवाद!
और पढ़ें👇🏼:
पेपर दोना,प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करें
लड्डू बनाकर हर महीने लाखों कमाएँ । Laddu Making Machine
सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय की नस्ल । Top Cow Highest Milk Producing and their Breed
पेपर दोना प्लेट लेमिनेशन बिजनेस | Paper Lamination Manufacturing Business
पेपर दोना,प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करें
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।